नई दिल्ली। ब्लैक मनी के मुद्दे पर छह दिनों के अनशन के दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेने वाले बाबा रामदेव आने वाले दिनों में मुश्किलों में फंस सकते हैं। सरकार ने रामदेव के ट्रस्टों और आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी में कथित टैक्स चोरी को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से एक भारी-भरकम रिपोर्ट तैयार करवा ली है। हालांकि, सरकार का कहना है कि बाबा के खिलाफ रिपोर्ट पहले से जारी जांच का हिस्सा है और इसे बदले की कार्रवाई के तहत नहीं देखना चाहिए।बाबा रामदेव ने मंगलवार को अपना अनशन तो खत्म कर लिया, लेकिन सरकार के खिलाफ 'कांग्रेस भगाओ देश बचाओ के' का नारा देते हुए आंदोलन छेड़ दिया है और अपने समर्थकों से अगले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील की।