ग्वालियर| इन्द्रदेव की मेहरबानी से शहर और प्रदेश में पिछले आठ दिनों से अच्छी बारिश का दौ
दिन भर खुला रहा तिघरा का द्वार:- तिघरा जलाशय में पानी आने का क्रम निरंतर जारी है। जिससे रविवार को भी तिघरा जलाशय का एक गेट छह इंच तक खुला रहा। तिघरा एसडीओ डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि तिघरा से छोड़ा जाने वाला पानी पिलरुआ, सांक नदी से होता हुआ चम्बल नदी में जाता है। उन्होंने बताया कि तिघरा से छोड़े जाने वाले पानी के कारण भू-जल स्तर में भी वृद्धि होती है। विदित रहे कि तिघरा में 738 फीट से अधिक पानी का भण्डारण होने के बाद गत शनिवार को इसके दो गेट खोल दिए गए थे, लेकिन रविवार को एक गेट बंद कर दिया गया।