राहुल को सदन का नेता बनाने की मांग

Update: 2012-07-26 00:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के दस सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को पत्र लिख कर राहुल गांधी को लोकसभा में सदन का नेता बनाए जाने की मांग की है। अभी त

क लोकसभा में सदन के नेता पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी थे जिनके राष्ट्रपति बनने के बाद से यह पद खाली है। पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी को पार्टी तथा सरकार में बड़ ओहदे दिए जाने को लेकर काफी बहस चल रही है। राष्ट्रपति चुनाव के पहले यूपीए की ओर से आयोजित भोज में सोनिया गांधी ने कहा था कि राहुल अपनी भूमिका खुद तय करेंगे जबकि उसके कल होकर ही राहुल ने कहा था कि वह किसी भी तरह की जिम्मेदारी का निर्वाहन करने को तैयार हैं, लेकिन इसका फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को करना है। 

Similar News