भी तक न के बराबर वर्षा होने से तापमान में अधिकता आ गई है। अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि जून-जुलाई माह में पानी नहीं बरसा हो। पूरा जुलाई माह बीतने को है लेकिन वर्षा के योग नजर नहीं आ रहे है। वर्ष 2009 में ऐसा हुआ था कि देर से पानी बरसने से एवं कम वर्षा होने से सूखा पीडि़त घोषित किया था। इस समय शहर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं कि अच्छी वर्षा हो। जल्दी एवं अच्छी वर्षा के लिए धार्मिक आयोजन होने चाहिए। धार्मिक आयोजन एवं हवन पूजन से इन्द्रदेवता प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बढ़ती है। शरद दुबे, ग्वालियर