शिलांग | पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा को पूरा भरोसा है कि वह चुनाव जीतकर देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे. उनका तर्क है कि यदि अश्वेत 'ओबामा' अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं, तो जनजातीय समुदाय का कोई व्यक्ति भारत का राष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकता संगमा ने कहा कहा कि मैंने अतीत में कभी भी कोई चुनाव नहीं हारा है. वास्तव में जितनी बार मैंने चुनाव लड़ा, ईश्वर और मतदाताओं की कृपा से जीत का मेरा अंतर बढ़ता गया. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की बिल्कुल परवाह न करते हुए संगमा ने कहा कि मैं इस चुनाव में भी जीत दर्ज कराऊंगा.