पाकिस्तान में नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

Update: 2012-07-16 00:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जारी सियासी उठापठक के बीच प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ आगामी 14 अगस्त को आम चुनावों की घोषणा कर सकते हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह चुनाव निर्धारित समय से महीनों पहले इस साल नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के बीच रविवार को हुई बैठक में आगामी चुनावों पर चर्चा हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस [14 अगस्त] पर आम चुनावों की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल मार्च में होने हैं, जब पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लेगी। मगर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण सरकार पर समय से पूर्व चुनाव कराने का विपक्ष का दबाव है।

Similar News