वाशिगटन। अत्याधुनिक अमेरिकी टोही और युद्धक विमान ड्रोन का इस्तेमाल निश्चित रूप से खतरे की बात बन गया है। इस विमान को हाईजैक नहीं किया गया बल्कि इसे स्पूफिंग के जरिए हैकरों ने हैक कर लिया है। अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों ने जाली ई-मेल के जरिए जीपीएस सिस्टम को गुमराह करने की स्पूफिंग का तोड़ निकालने के बाद ही ड्रोन को अमेरिकी आसमान में उड़ने देने की सिफारिश की है।