'तृणमूल के सभी मंत्री इस्तीफे देने को तैयार

Update: 2012-06-19 00:00 GMT

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और केंद्र सरकार की दूरियां काफी अधिक बढ़ गई हैं। तृणमूल कांग्रेस ने साफ किया है कि राष्‍ट्रपति के पद के लिए उनके उम्‍मीदवार पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ही हैं और वो ही रहें तृणमूल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सुदीप बंदोपध्‍याय ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि अभी तक किसी भी मंत्री ने केंद्र सरकार से इस्‍तीफा नहीं दिया है लेकिन यदि जरूरी हुआ तो यह कदम भी उठाया जा सकता है। सुदीप ने कहा कि सभी मंत्री इस्‍तीफे के लिए तैयार हैं

Similar News