उधर, जगनमोहन ने कहा है कि उन्हें जानबूझकर कर फंसाया जा रहा है जिससे राज्य में अशांति फैले और 12 जून को होने वाले उपचुनावों को टाला जा सके। मालूम हो कि कल ही रेड्डी के आय से अधिक संपत्ति मामले में आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमण को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वेंकटरमण ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के इशारे पर संबंधित फाइलों पर दस्तखत किए थे। जगनमोहन पर अपने पिता के साथ मिलकर उनके व्यवसाय में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।