अजमेर। 'जरदारी के पुत्र बिलावल पाकिस्तान के राहुल गांधी लगते हैं। वह बहुत ही सज्जन और शांतप्रिय हैं।' यह कहना है दरगाह के एक खादिम सैयद नातिक चिश्ती का। उन्होंने ख्वाजा की दरगाह में जियारत करने आए पाक राष्ट्रपति और बिलावल की सहायता की।
चिश्ती ने कहा कि बिलावल ऊर्जा से भरपूर दिखते हैं। वह साफ दिल वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाते हुए कहा कि मैं दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए दुआ करूं।