कराची में 6 पांव वाले बच्चे का सफल ऑपरेशन

Update: 2012-04-20 00:00 GMT


इस्लामाबाद। कराची अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक एक बच्चे के अतिरिक्त पांव निकाल दिए। बच्चे का छह पांवों के साथ जन्म हुआ था।


नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के चिकित्सकों ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन दो घंटे में सम्पन्न हुआ और बच्चे की हालत अच्छी है।

 

जीयो टीवी के मुताबिक एक एक्स-रे टेकन्शियन की पत्‍‌नी ने सप्ताह भर पहले इस शिशु को जन्म दिया था। एक चिकित्सक ने कहा कि वंशानुगत रोग के कारण बच्चे का जन्म अतिरिक्त पांवों के साथ हुआ था।

 

बच्चे के पिता इमरान शेख ने कहा कि वह आभारी हैं कि उनके बच्चे का इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार गरीब है। हम सरकार के आभारी हैं कि उसने हमारी मदद की।

Similar News