धन्यवाद देने के लिए रखी शर्त
शो के होस्ट शेखर सुमन ने जब नूपुर से पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को क्या आप धन्यवाद देना चाहेंगी। इस पर नूपुर ने कहा कि वे थैंक्स तो कहेंगी लेकिन डेटिंग फिक्स कराने की शर्त पर। इस पर शो के होस्ट ने कहा कि वह फिक्सिंग में खुद को शामिल नहीं करवाना चाहते।
सलमान से ज्यादा पसंद सचिन
शो के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि सलमान खान और शाहरूख खान की बजाय वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को ज्यादा पसंद करती है। इससे पहले अभिनेत्री श्रीलंका के क्रिकेटर दिलशान के साथ अफेयर की बात स्वीकार कर चुकी हैं।