नई दिल्ली. उत्तराखंड में कुर्सी को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान खत्म होने का दावा किया गया है। वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के बगावती तेवरों से भाजपा की मुश्किलें बढऩे लगी हैं।
दस जनपथ पर हुई कांग्रेस की अहम बैठक के बाद उत्तरांखड के नवनियुक्त सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि सभी मतभेद सुलझा लिए गए हैं। हालांकि इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आखिरी मुहर लगनी बाकी है। उधर, येदियुरप्पा के समर्थन में कर्नाटक के 61 विधायक आज दिल्ली आ रहे हैं। पार्टी के राज्य से 12 सांसद भी दिल्ली आएंगे। ये सभी पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक येदियुरप्पा को फिर से राज्य की कमान सौंपे जाने की मांग को लेकर ये इस्तीफा भी सौंप सकते हैं।