रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

Update: 2012-03-17 00:00 GMT

नई दिल्ली/कोलकाता. आम बजट पेश होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने फोन करके त्रिवेदी से इस्तीफे की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, बनर्जी ने त्रिवेदी को फोन कर उनसे इस्तीफा मांगा है। इस पर त्रिवेदी ने कहा कि उनसे लिखित तौर पर इस्तीफा देने के लिए कहा जाए।
तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा था कि हमारी प्राथमिकता मूल्य वृद्धि पूरी तरह वापस कराने की है।
सरकार कैसे करती है, सिर्फ उन्हें ये फैसला करना है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिनेश त्रिवेदी की जगह मुकुल रॉय को रेलमंत्री बनाए जाने की मांग की है।


Similar News