धमाकों से दहली सीरिया की राजधानी

Update: 2012-03-17 00:00 GMT


दमिश्क| सीरिया की राजधानी दमिश्क तीन बम धमाकों से दहल उठी। ये धमाके सुरक्षा इमारतों के पास हुए हैं। धमाकों में दर्जनों लोग मारे गए हैं।


सीरिया के सरकारी टेलीविजन के अनुसार धमाकों में कई पुलिसवाले और नागरिक मारे गए हैं। हालांकि अभी तक पुख्ता तौर पर यह पता नहीं चल पाया है कि धमाकों में कितने लोग मारे गए हैं। 

 

बताया जा रहा है कि यह आतंकवादी हमला था। धमाका करने वालों ने कारों में विस्फोटक रख कर उनको सुरक्षा इमारतों के पास उड़ा दिया । ये धमाके राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह शुरु होने की पहली वर्षगांठ के दो ही दिन बाद हुए हैं।

Similar News