ज्योतिर्गमय

Update: 2012-12-05 00:00 GMT

सिलेंडर की कालाबाजारी 


हर साल एक करोड़ से अधिक रसोई गैस सिलेंडर ब्लैक में बिकते हैं। यह बयान देकर वित्त मंत्री श्री चिदंबरम ने एक और भ्रष्टाचार का खुलासा तो कर दिया, लेकिन दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी, इस पर वह चुप हैं। आखिर 200 सिलेंडर दिल्ली स्थित आवास में ही फूंकने वाले सांसदों पर सरकार क्या कार्रवाई करने वाली है। सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार आम आदमी पर ही क्यों तलवार चला रही है। शादियों, होटलों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल हो रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार भी आम आदमी हैं। हर माह एक सिलेंडर की जगह सिर्फ छह सब्सिडी वाले सिलेंडरों की सीमा तय कर सरकार ने आम आदमी का गला दबाने का काम किया है लेकिन यह चुनाव में उस पर उल्टा पड़ेगा।
                                                     रामकृपाल द्विवेदी, सुभाष नगर

Similar News