अभिजीत मुखर्जी वापस लिए अपने बोल, मांगी माफी

Update: 2012-12-27 00:00 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली में गैंगरेप के खिलाफ देश भर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। जांगीपुर से पहली बार सांसद बने अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि ये  लड़कियां मेकअप करके विरोध करने पहुंचती हैं, इंटरव्यू देती हैं और फिर डिस्कोथेक चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि उनको इस बात पर शक है कि इनमें से ज्यादातर छात्रा हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। अभिजीत को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा बयान 35-36 साल की महिला प्रदर्शनकारियों के बारे में था, न कि छात्र आंदोलन के बारे में। वहीं अभिजीत के इस बयान पर कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी ने इसे असंवेदनशील बयान करार देते हुए माफी मांगने की मांग की है। सीपीएम की नेता वृंदा करात ने भी उनके बयान की आलोचना की है। अभिजीत की बहन शर्मिष्ठा ने  कहा, अगर उन्होंने (अभिजीत) ऐसा कहा है, तो वह उनकी तरफ से माफी मांगती हैं। एक परिवार के नाते हम उनकी टिप्पणी से सहमत नहीं हैं। प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई जांगीपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में अभिजीत ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी।

Similar News