प्रदर्शनकारी उग्र, फिर लाठीचार्ज

Update: 2012-12-22 00:00 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली में चलती बस में युवती से हुई दरिंदगी के खिलाफ पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। पीड़िता के समर्थन में विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फिर लाठी चार्ज किया गया है। खबर है कि पुलिस ने लोगों को खदेड़ विजय चौक को खाली करा अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी राजपथ पर चले गए हैं। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल बनाने का आग्रह किया है। लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हिल रहे हैं। इधर प्रदर्शन के दौरान ही कुछ लोगों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में इन लोगों ने बलात्कारियों को फांसी देने मांग की। इन पांच लोगों को पुलिस अपने साथ राष्ट्रपति के पास ले गई थी।

Similar News