दिल्ली में बनेगा बड़ी सड़कों पर आपातकालीन लेन

Update: 2012-12-02 00:00 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लगभग सभी बड़ी सड़कों पर जल्द ही आपातकालीन मार्ग बनाया जायेगा। इस पर आपदा की स्थिति पर वाहन चलाना दंडनीय अपराध होगा। दिल्ली सरकार ने 162 सड़कों की पहचान की है जिन पर आपातकालीन रास्ते दाहिनी ओर आरक्षित होंगी। इन मार्गों से एम्बुलेन्स, दमकल वाहन तथा अन्य आपात सेवाओं के वाहन चलेंगे। सरकार एक आपातकालीन जनचेतावनी प्रणाली लगाएगी। जिसके तहत पूरे शहर में सायरन लगाए जाएंगे। सरकार ने कहा कि  इन मार्गों पर नीले रंग का  पेंट किया जाएगा और आम दिनों में इन पर वाहन चलने पर कोई रोक नहीं होगी। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और इटली जैसे देशों में ऐसी ही मार्ग हैं और दिल्ली सरकार ने शहर में आपात प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ऐसी लेनें तैयार करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने का  कहना है कि ‘आपात स्थिति में सायरन बजाया जाएगा और तत्काल ये मार्ग आपात प्रतिक्रिया प्रणाली के वाहनों के लिए खाली कर दी जाएंगी। विदित हो कि वर्ष 2010 में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाने ले जाने के लिए मुख्य सड़कों पर आपातकालीन मार्ग अलग बनाये गये थे।  इन मार्गों पर चलने के लिए जुर्माना अभी तय नहीं किया गया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह जुर्माना भारी भरकम होगा।  अधिकारियों और दिल्ली आपात प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पेश इस प्रस्ताव में कहा गया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधान के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
जिस मार्ग पर जिन बड़ी सड़कों का चयन किया गया है उनमें अगस्त क्रांति मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, जेल रोड, पंखा रोड, नोएडा लिंक रोड, रोहतक रोड और विकास मार्ग शामिल है।


Similar News