अन्नश्री योजना से आमजन का अपमानः रामदेव

Update: 2012-12-16 00:00 GMT

नई दिल्ली | योगगुरु बाबा रामदेव ने सरकार की अन्नश्री योजना को गरीबों का अपमान बताते हुए कहा है कि जनता इस अपमान का जवाब चुनाव में देगी। बाबा रामदेव की ओर से हरिद्वार में जारी वक्तव्य में कहा गया है कि यह सरकार अंसवेदनशील हो चुकी है और उसने अन्नश्री योजना के बहाने गरीबों की अपमान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों का जो अपमान किया है। उसका जवाब जनता आम चुनाव में देगी। बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री के यहां एक वक्त की भोजन की थाली 7721 रुपए में तैयार होती है और गरीब परिवार के 5 सदस्यों के लिए महीने भर में सरकार ने 600 रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 600 रुपये में आदरणीय शीला दीक्षित,सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी का एक वक्त का नाश्ता भी तैयार नहीं होता। यदि गरीब आदमी राशन खरीदने जाएगा तो 600 रुपए में 2 किलो दाल और 15 किलो आटा ही खरीद सकता है। क्या इतने राशन में एक गरीब परिवार महीने भर गुजारा कर पाएगा।

Similar News