नई दिल्ली। विद्या बालन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सिद्धार्थ की तीसरी बीवी बनना पसंद किया है। सिद्धार्थ यूटीवी मोशन पिक्चर के सीईओ हैं और कई फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके हैं। वह बॉलीवुड में जाना-माना नाम हैं। वैसे विद्या भले ही पहली बार शादी के बंधन में बंध रही हैं, मगर ये जानकर आपको आश्चर्य होगा कि वह सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी होंगी । सिद्धार्थ ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त से की थी, लेकिन फिर दोनों अलग हो गये । सिद्धार्थ की दूसरी पत्नी एक टेलीविजन प्रोड्यूसर थीं, जो शादी के तीन साल बाद सिद्धार्थ से अलग हो गईं । अब सिद्धार्थ विद्या को अपनी जीवनसंगिनी बना रहे हैं । खबरो के मुताबिक इस शादी में खास करीबी लोग ही शिरकत करेंगे । शादी तमिल और पंजाबी दोनों रीति-रिवाजों से होगी, क्योंकि विद्या मलयालम हैं और सिद्धार्थ पंजाबी।