जेल में कसाब बुखार से पीड़ित

Update: 2012-11-04 00:00 GMT

मुंबई। आतंकी हमले के दौरान मुंबई में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जेल में बुखार हो गया है। पुलिस ने बताया कि कसाब का आर्थर रोड जेल में इलाज चल रहा है। कसाब पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित है। उसे डेंगू होने की आशंका जताई गई थी। इसके लिए उसका तीन टेस्ट भी कराया गया लेकिन परिणाम निगेटिव निकला। कसाब की तबियत पर लगातार नजर रखी जा रही है। उस पर मेडिसिन का असर हो रहा है।' गिरफ्तार किए जाने के बाद से कसाब को आर्थर रोड जेल के एक बम प्रूफ सेल में रखा गया है। उसकी सुरक्षा के मद्देनजर सारी सुविधाएं उसे जेल में ही मुहैया कराई जा रही है।

Similar News