जनमानस

Update: 2012-11-30 00:00 GMT

आशा की किरण

अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में ''आम आदमी पार्टी का गठन इस बात का सबूत है कि आम आदमी भ्रष्टाचार से खासा दूर है। जो उसके गठन के साथ ही लाखों लागों ने उसे स्वीकार किया है। निश्चित ही वह एक आशा की किरण बन कर प्रकट हुई है। अगर ज्यादा नहीं कुछ ही प्रतिनिधि विधानसभा और संसद में र्ईमानदार पहुंचेंगे तो निश्चय ही भारतीय राजनीति के लिए शुभ होगा। भ्रष्टाचार से देश की जड़ खोखली हो चुकी है। तमाम राष्ट्रभक्त ईमानदारों को इसका स्वागत कर एक नई पहल करनी चाहिए। अगर उक्त पार्टी कुछ खास घटित करती है तो निश्चित ही देश से भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने की आशा है। क्योंकि अब तक जो भी दल राजनीति कर रहे हैं वह सभी गरीबी मिटाओ की बात करते हैं और गरीबों को मिटाने पर आमादा हैं। ऐसे में आप के प्रति कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी को आस्था की दृष्टि से देख रहा है।
                                                 कुवर वी.एस. विद्रोही, ग्वालियर


Similar News