मुंबई | मुंबई के वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के करियर का सौवां टेस्ट मैच रहा. वीरू ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 50.89 की औसत से कुल 8448 रन बनाए हैं. 23 शतक इनमें शामिल है | इनमें दो तिहरे और चार दोहरे शतक शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2008 में चेन्नई में उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 319 रन बनाया था। अपने करियर में सौ या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वालों में वीरू विश्व के 54वें जबकि भारत के नौंवे खिलाड़ी बन गए है. सहवाग से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर 191 टेस्ट मैच, राहुल द्रविड़ 164 टेस्ट, वीवीएस लक्ष्मण 134 टेस्ट, अनिल कुंबले 132 टेस्ट, कपिल देव 131 टेस्ट, सुनील गावस्कर 125 टेस्ट और सौरव गांगुली 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.