पाकिस्तान में टला विमान हादसा, टायर में लगी आग

Update: 2012-11-16 00:00 GMT

इस्लामाबाद | रावलपिंडी हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान में सवार यात्री आज उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब हवाई अड्डे से उड़ान भरने के समय विमान के एक टायर में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ही पहिए के टायर में आग लगने के बाद विमान हवाई पट्टी से दूर फिसल गया। गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र के गवर्नर और गृह सचिव भी इस विमान के यात्रियों में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालकदल के सदस्य सकुशल हैं। विमान और उसमें सवार कुल यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चला है। बाद में यात्रियों को एक अन्य विमान से गिलगिट भेजा गया।


Similar News