पिंकी प्रमाणिक महिला नहीं 'पुरुष' हैं, रिपोर्ट कोर्ट में पेश

Update: 2012-11-12 00:00 GMT

नई दिल्ली एथलीट पिंकी प्रमाणिक मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट में पिंकी को पुरुष बताया है। चार्जशीट में पिंकी की मेडिकल रिपोर्ट लगाई गई है। जिसमें पिंकी को पुरुष माना गया है। यही आरोप उसकी लिव-इन-पार्टनर ने उसपर लगाए थे। गौरतलब है कि पिंकी ने महिला वर्ग में कई पदक जीते थे। जिसमें दोहा एशियाड में सवर्ण पदक भी शामिल था। पिंकी पर उसकी साथी एथलीट ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस पिंकी प्रमाणिक के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। जिसके तहत ही पिंकी प्रमाणिक का मेडिकल कराया गया था।


Similar News