नई दिल्ली । इंडिया अगेस्ट करप्शन (आईएसी) के बैनर तले अपने आंदोलन से राजनीतिक सरगर्मी पैदा करने वाले अरविंद केजरीवाल अब ‘आईएसी’ के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अरविंद ने यह निर्णय गांधीवादी अन्ना हजारे के ऐतराज के बाद लिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 26 नवंबर के बाद इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'अन्ना हमारे बहुत प्रिय हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। 26 नवंबर को अपनी पार्टी लॉन्च करने के बाद हम आईएसी नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे।' केजरीवाल ने कहा कि वह हजारे को अपना गुरू मानते हैं और उनसे हर रोज बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अन्ना कहते हैं कि हम इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के नाम का इस्तेमाल बंद कर दें तो ‘‘मैं उसका इस्तेमाल नहीं करूंगा।’’