प्रधानमंत्री से मिले राहुल, कैबिनेट में फेरबदल की संभावना

Update: 2012-10-17 00:00 GMT

नई दिल्ली | केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई।  राहुल की प्रधानमंत्री से हुई इस मुलाकात के पहले कल प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अलग-अलग मुलाकात की थी। इन मुलाकातों से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें एक बार फिर से तेज हुई हैं। राहुल संगठन और सरकार में व्यापक भूमिका निभाये, इस बात की मांग लगातार पार्टी के अंदर उठती रही है। पिछले कुछ समय और खासकर तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के सरकार से हटने के बाद से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और साथ ही द्रमुक के दो सदस्यों के हटने से मंत्रिपरिषद में कई स्थान रिक्त हैं।

Similar News