खुर्शीद ने दी अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती

Update: 2012-10-17 00:00 GMT


नई दिल्ली।
अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनसे कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में उनके संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद में आकर विरोध प्रदर्शन करके दिखाएं और उन्होंने यह तक चेतावनी दे डाली कि वह फरुखाबाद से लौटकर भी दिखाए | गौरतलब है कि  केजरीवाल ने एक नवंबर से फरुखाबाद में धरना देने की चेतावनी दी है। उनकी इसी घोषणा का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खुर्शीद ने कहा कि वे फरुखाबाद जाएं लेकिन वे फरुखाबाद से लौटकर भी आएं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि खुर्शीद मुझे डराना चाहते हैं। जिस तरह की बयान कानून मंत्री दे रहे है वो उनके पद की गरिमा के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि एक अरविंद के मरने पर सौ अरविंद पैदा ले लेगें। इस तरह से धमकाने के बजाय बेहतर होगा कि कांग्रेस लोगों के गुस्से को महसूस करे और भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाये।

Similar News