ओखला पावर स्टेशन में लगी भीषण आग

Update: 2012-10-16 00:00 GMT


नई दिल्ली |
राजधानी दिल्ली में दक्षिणी इलाके के ओखला पावर स्टेशन में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट के करीब आग लग गयी। आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 14 गाडियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पावर स्टेशन में आग लगने से दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली बाधित हुई है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में तेल के रिसाव और शार्ट-सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग का कहना है कि आग पर अभी काबू पाने में लगभग एक घटे का वक्त और लग सकता है। अभी तक इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा रही है कि कितना नुकसान है। मौके पर स्थानीय पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद है।





Similar News