न्यूयॉर्क।
अमेरिका में एक अमेरिकी टीवी चैनल की वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट
एनबीसी शिकागो की वेबसाइट पर आइस हॉकी से जुड़ी एक खबर में एक टीम के बारे में उल्लेख करते हुए कहा गया है कि यह टीम अजीब हिंदू देवताओं की तरह जगह घेरे हुए थी। इस टिप्पणी के बाद से ही हिन्दुओं में नाराजगी है। अमेरिका के नेवादा में रहने वाले हिंदू समुदाय के नेता राजन जेड ने एक बयान में कहा है कि दुनिया भर में एक अरब हिंदू अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। देवताओं के बारे में ऐसा कहना उनकी भावनाओं को आहत करने वाला है। इससे पहले अमेरिकी टॉक शो के एंकर जे लेनो ने स्वर्ण मंदिर को 'समर होमÓ बताया था। जिस पर सिख समुदाय नाराज है।