देहरादून। योग गुरू बाबा रामदेव ने लोगों से राजनीतिज्ञों पर जूते न फेंकने की अपील करते हुए कहा कि यदि वे आप को पसंद नहीं हैं तो उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से वोट के माध्यम से बाहर किया जा सकता। योग गुरू ने यह अपील उन पांच राज्यों के लोगों से की जहां पर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
रामदेव ने एक बयान जारी कर कहा कि मतदाताओं को "लोकतंत्र के हथियार" के रूप में वोट का उपयोग करने की जरूरत है। योग गुरू चुनावों के मद्देनजर जनसभाओं को सम्बोधित करने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कुछ लोगों द्वारा नेताओं पर जूते-चप्पल फेंकने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई। रामदेव की यह अपील पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा एवं मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की गई है।