बगहा । बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत पिपरा ढाला गांव के समीप बीती रात एक मालगाड़ी की पिछली बोगी के पटरी से उतर जाने से गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर करीब आठ घंटों तक यातायात बाधित रहा।
बगहा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाली जननायक एक्सप्रेस ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन और तीन अन्य सवारी ट्रेनें प्रभावित हु्ई। उन्होंने बताया कि साढ़े बारह बजे हुई दुर्घटना के कारण उक्त मार्ग पर करीब आठ घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा।