रुपये के प्रतीक वाले 100 रुपये के नोट जल्द

Update: 2012-01-18 00:00 GMT


मुंबई। रिजर्व बैंक जल्द रुपये के प्रतीक चिह्न से युक्त 100 रुपये के नोट जारी करेगा। महात्मा गांधी सीरीज-2005 के इन नोटों की डिजाइन पहले की ही तरह रहेगी। फर्क सिर्फ इतना होगा कि नए नोट में रुपये का प्रतीक चिह्न भी नजर आएगा। रिजर्व बैंक पहले ही रुपये के प्रतीक चिह्न युक्त 1000, 500 और 10 के नोट जारी करने की घोषणा कर चुका है।
बैंक के अनुसार 100 रुपये के नए नोट जारी किए जाने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। मालूम हो कि डालर, पौंड, येन और यूरो की तरह भारतीय रुपये के लिए पिछले साल एक प्रतीक चिह्न तय किया गया था। यह देवनागरी के 'र' और अंग्रेजी के 'आर' का मिश्रण है। इसे आइआइटी मुंबई के पोस्ट ग्रेजुएट डी उदयकुमार ने बनाया है।



Similar News