मेलबर्न । रोजर फेडरर और राफेल नडाल को अगले सप्ताह मेलबर्न में होने वाले
पिछले चैंपियन नोवाक जोकोविच और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंडी मर्रे को शुक्रवार को यहां डाले गए ड्रॉ में पुरुष वर्ग के एकल में शीर्ष हाफ में जबकि दूसरे नंबर के नडाल और तीसरे नंबर पर काबिज फेडरर को निचले हाफ में रखा गया है।
फ्रेंच ओपन में 2005 के बाद यह पहला अवसर है जबकि 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर और दस बार के चैंपियन नडाल को एक ही हाफ में रखा गया है। इसका मतलब है कि यदि वे आगे बढ़ते हैं तो सेमीफाइनल में जोकोविच और र्मे तथा फेडरर और नडाल आमने सामने हो सकते हैं।