बादामी बाग छावनी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भुज एयरफोर्स स्टेशन का करेंगे दौरा

Defense Minister Rajnath Singh Bhuj Air Force Station visit : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर स्थित बादामी बाग आर्मी बेस के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जवानों से मुलाकात करेंगे और उनकी हौसलाअफजाई करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने कहा है कि, "नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज एयर फोर्स स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊंगा - एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के रूप में की थी।"
गौरतलब है कि, इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के बादामी बाग छावनी पहुंचे थे। इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। रक्षामंत्री ने जवानों को सम्बोधित भी किया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सलाम करता हूं। मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया। जिस तरह से आपने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट किया, मुझे लगता है कि दुश्मन (पाकिस्तान ) इसे कभी नहीं भूल पाएंगे।
