दिल्ली में मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी आप: सौरभ भारद्वाज बोले- बिना किसी बहाने के BJP को करना चाहिए दिल्ली पर शासन

AAP will not contest Delhi Mayor Elections : नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के इस फैसले का ऐलान किया है। बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नए मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होना है। मेयर चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है और अब तक किसी भी दल के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि, हमने तय किया है कि हम इस बार मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। बीजेपी को अपना मेयर चुनना चाहिए, बीजेपी को अपनी स्टैंडिंग कमेटी बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए।
बीजेपी दिखाए दिल्ली में पूरा प्रशासन कैसे चलाया जाता
आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, जिस दिन से दिल्ली में एमसीडी चुनाव तय हुए हैं, तब से सत्ता हथियाने की बीजेपी की बेचैनी सबको दिख रही है, चाहे वो चुनाव टालकर एकीकरण करना हो या परिसीमन के नाम पर बीजेपी के लिए छोटे-छोटे वार्ड बनाना हो या फिर लगातार भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल करके मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव जीतने की कोशिश करना हो।
अब बीजेपी के पास केंद्र है, उनके पास एलजी हैं, उनके पास दिल्ली सरकार है और उनके पास एमसीडी भी होगी, इसलिए अब उन्हें दिल्ली की जनता से कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि दिल्ली में पूरा प्रशासन कैसे चलाया जाता है।
