Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की वापसी को मिला अच्छा रिस्पॉन्स, लेकिन कमाई में पीछे रही फिल्म

आमिर खान की मोस्ट अवेटेड ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म से आमिर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे है। दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह रहा और पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए है।
फिल्म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यह आंकड़ा ठीक-ठाक कहा जा सकता है लेकिन आमिर की पिछली फिल्मों की तुलना में यह कलेक्शन कम है। खासकर इसलिए क्योंकि आमिर खान की कई फिल्में ओपनिंग डे पर 30 से 40 करोड़ तक कमा चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिले है और जो दर्शक फिल्म देखकर लौटे है, वे इसकी कहानी और एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।
‘सितारे जमीन पर’ ने 11.05 करोड़ की ओपनिंग की है जो आमिर की पिछले कुछ सालों में सबसे कम ओपनिंग मानी जा रही है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘तलाश’ (2012) ने 13.50 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसमें आमिर खान ने एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है जो स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेन करता है। फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और जेनेलिया देशमुख इसमें आमिर के अपोजिट नजर आ रही है।
आमिर की पिछली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ने 98 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘सितारे जमीन पर’ अपने पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। इसका जवाब आने वाले वीकेंड के कलेक्शन पर निर्भर करेगा।
फिल्म को अच्छी शुरुआत तो मिली है लेकिन उम्मीद से थोड़ी कम। हालांकि, आमिर खान की एक्टिंग और फिल्म की इमोशनल कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। अगर वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़त आती है, तो फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
