Home > राज्य > अन्य > राजस्थान > हमने राजस्थान में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, अब संसदीय बोर्ड तय करेगा मुख्यमंत्री का चेहरा : अरुण सिंह

हमने राजस्थान में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, अब संसदीय बोर्ड तय करेगा मुख्यमंत्री का चेहरा : अरुण सिंह

भाजपा में मुख्यमंत्री की दौड़ के बीच राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। जयपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने साफ कर दिया कि राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, इसलिए सीएम फेस का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा।

हमने राजस्थान में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, अब संसदीय बोर्ड तय करेगा मुख्यमंत्री का चेहरा : अरुण सिंह
X

जयपुर । भाजपा में मुख्यमंत्री की दौड़ के बीच राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। जयपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने साफ कर दिया कि राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, इसलिए सीएम फेस का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा।

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव किसी एक के फेस पर नहीं हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यह चुनाव हुए हैं, अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही तय होगा। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मंगलवार को सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर साफ कर दिया कि भाजपा के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर मंगलवार सुबह से ही विधायकों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जोशी से मिलने कई विधायक पहुंचे हैं। इनमें शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा का नाम शामिल है। हालांकि, विधायक गोपीचंद मीणा के सुर बदला नजर आया। मीणा एक दिन पहले वसुंधरा के आवास पर भी पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे ही सर्वमान्य नेता हैं, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन आज जब उनसे पूछा गया कि आप आज सीपी जोशी से मुलाकात करने आए हैं तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए वे यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन का जो निर्णय है, वही सर्वोपरि होना चाहिए। प्रधानमंत्री हमारे नेता हैं, पार्लियामेंट्री बोर्ड जो तय करेगा हम उसे स्वीकार करेंगे।

Updated : 5 Dec 2023 12:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Bhopal Desk

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top