राजस्थान में दर्दनाक हादसा: दर्शन से लौट रहे 15 श्रद्धालुओं की मौत

ओवरटेक की कोशिश बनी मौत का कारण: टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में जा घुसा
जोधपुर। राजस्थान के फलोदी में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बापिणी उपखंड के मतोड़ा इलाके में टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर से जा टकराया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 4 बच्चे, 10 महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी यात्री जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे। वे बीकानेर जिले के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन करने गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
कैसे हुआ हादसा
मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसा शाम करीब 6:30 बजे भारत माला हाईवे पर हुआ। टेंपो ट्रेवलर तेज रफ्तार में एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण ने बताया, “ट्रैवलर तीसरी लेन से ओवरटेक कर रहा था। अचानक सामने ट्रेलर आया और गाड़ी सीधे उससे जा भिड़ी। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी।”
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने के लिए ट्रेवलर के दरवाजे काटने पड़े। ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया।
घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को जोधपुर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि घायल लोगों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज मिले। प्रशासन घायलों की जान बचाने के हर प्रयास में जुटा है।”
2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान में देर, परिवार सदमे में
राहगीरों के मुताबिक हादसे के बाद नाम-पता बताने वाला कोई नहीं बचा था। कई शवों की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई। फलोदी से 6 एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं। ओसियां के सरकारी अस्पताल में सभी शव रखवाए गए हैं, जहां परिजनों को बुलाया गया है।
सरकार और नेताओं ने जताया दुख
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “फलोदी के मतोड़ा में हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति।”
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर शोक जताते हुए विधायक देवेंद्र जोशी को मौके पर भेजा। वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक्स पर लिखा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं।”
