Home > राज्य > अन्य > राजस्थान > धौलपुर के पास बारिश में धंसा रेलवे ट्रैक, यातायात प्रभावित, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर

धौलपुर के पास बारिश में धंसा रेलवे ट्रैक, यातायात प्रभावित, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर

धौलपुर के पास बारिश में धंसा रेलवे ट्रैक, यातायात प्रभावित, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर
X

धौलपुर। उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर-ग्वालियर रेल सेक्शन में रविवार सुबह चंबल के बीहड इलाके में रेल ट्रेक धंस गया। झांसी मंडल के तहत आने वाले हेतमपुर क्षेत्र में डाउन ट्रेक धंसने से करीब चार घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा तथा ट्रेनों को डायवर्ट कर निकाला गया। वहीं, दो ट्रेन को रद्द कर दिया गया। पूर्वान्ह करीब 11 बजे रेल ट्रेक की मरम्मत के बाद में निगरानी तथा गति संबंधी सीमा के साथ में ट्रेनों को गुजारा जा रहा है।

धौलपुर जंक्शन रेल स्टेशन के अधीक्षक आरपी मीणा ने बताया कि रविवार सुबह धौलपुर-हेतमपुर के बीच में घेर हाल्ट स्टेशन के पास में तेज बरसात के कारण डाउन का रेल ट्रेक धंस गया। बरसात के कारण झांसी-नई दिल्ली डाउन ट्रेक पर खंभा नंबर 12888 पर किलोमीटर 34-36 के बीच में करीब तीन मीटर रेल ट्रेक के नीचे से गिटटी एवं मिटटी निकल गई तथा ट्रेक धंस गया।रविवार सुबह नई दिल्ली की ओर जा रही गाडी संख्या 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक ने धौलपुर स्टेशन पर रेल ट्रेक के धंसने के संबंध में सूचना दी। इसके बाद में प्रभावित क्षेत्र में ट्रेन संचालन को बंद कर झांसी मंडल के ग्वालियर एवं मुरैना से आई टीम ने रेल ट्रेक को दुरूस्त किया गया। पूर्वान्ह करीब 11 बजे ट्रेक की मरम्मत के बाद में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गति संबंधी सीमा के साथ में गुजारा गया।


उधर,रेल ट्रेक के धंसने से करीब एक दर्जन ट्रेनों को ग्वालियर एवं इटावा के रास्ते चलाया गया। वहीं, उच्च रेल प्रशासन ने गाडी संख्या 14211/14212 ग्वालियर-नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या 11808 आगरा –वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का यात्रा आरम्भ तिथि दस सितंबर को संचालन पूर्णतः रद्द किया किया गया है। उधर,रेल प्रशासन द्वारा प्रभावित ट्रेक पर नजर रखी जा रही तथा रेल यातायात सामान्य हो गया है।

ये ट्रेनें प्रभावित हुई -

• गाडी सं 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई –आगरा एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 ग्वालियर स्टेशन पर शोर्ट तेर्मिनेट की गयी है |

• गाडी सं 11808 आगरा - वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 ग्वालियर स्टेशन से शोर्ट ओरिजनेट की गयी है | अतः यह गाडी आगरा –ग्वालियर के मध्य रद्द रहेगी |

• गाडी संख्या 14212 नई दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 रद्द की गयी है |

• गाडी संख्या 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए ग्वालियर-इटावा-गाज़ियाबाद-निजामुद्दीन होकर सचालित की जा रही है |

• गाडी संख्या 12617 एर्नाकुलम – निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन करते हुए ग्वालियर-इटावा-गाज़ियाबाद-निजामुद्दीन होकर सचालित की जा रही है |

• गाडी संख्या 12781 मैसूर – निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है |

• गाडी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है |

• गाडी संख्या 12807 विशाखापत्तनम -अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है

• गाडी संख्या 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है

• गाडी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है |

• गाडी संख्या 14211 ग्वालियर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 रद्द की गयी है |

Updated : 10 Sep 2023 12:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top