Home > राज्य > अन्य > राजस्थान > राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारिया पूर्ण : अशोक गहलोत

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारिया पूर्ण : अशोक गहलोत

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारिया पूर्ण : अशोक गहलोत
X

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन की तैयारियां बहुत अच्छे से चल रही हैं। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुरूप राज्य में सभी तैयारियां अच्छे तरीके से की जा रही है और जल्द ही सरकारी मशीनरी के माध्यम से वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को प्रदेशवासियों को यह भरोसा सोशल मीडिया पर दिया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में कोविड वैक्सीन की तैयारियां बहुत ही अच्छी तरह से चल रही हैं। भारत सरकार के जो निर्देश हैं और जो प्रोटोकॉल हैं उनके अनुसार हमने प्रदेश में पूरी तैयारी कर रखी है। इसी बीच पहले हमारे पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है। इससे प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेसी, सरकारी और गैर सरकारी सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा। मुझे पूरा विश्वास है इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और हम बहुत सफलता के साथ वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल हो सकेंगे।


Updated : 12 Oct 2021 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top