बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदू बन रहे निशाना, राजस्थान पूर्व CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की ये मांग

बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदू बन रहे निशाना, राजस्थान पूर्व CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की ये मांग
X
पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़की हुई है। इसमें हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम ने हस्तक्षेप की मांग की है।

जयपुरः पड़ोसी देश बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के कट्टर विरोधी रहे युवा छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से देश के अंदर हिंसा भड़की हुई है। वहां अल्प संख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले पर कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आई। उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश में ताजा हिंसा व हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

राजस्थान के पूर्व सीएम ने 'एक्स' पर लिखा, ‘बांग्लादेश में पुनः भड़की हिंसा और वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय हैं।’

केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील

गहलोत ने आगे कहा कि आश्चर्य है कि भारत सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर लंबे समय से मूकदर्शक बनी हुई है। केंद्र की यह चुप्पी वहां भारत विरोधी बाहरी ताकतों को और बढ़ावा दे रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह वेट एंड वॉच की नीति छोड़े और बिना देर किए कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करें। वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

बता दें कि बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई में हुए विद्रोह के प्रमुख नेताओं में से एक शरीफ उस्मान हादी रहे हैं। उनकी मौत के बाद विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हुईं है। इससे देशभर में तनाव व्याप्त हो गया।

Tags

Next Story