Home > राज्य > अन्य > राजस्थान > जयपुर में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से विकास के मुद्दों पर चर्चा की

जयपुर में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से विकास के मुद्दों पर चर्चा की

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और संवैधानिक जागरुकता के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

जयपुर में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से विकास के मुद्दों पर चर्चा की
X

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार सुबह राजभवन विश्राम गृह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया और उनको राजस्थान की प्रसिद्ध मीनाकारी कला का स्मृति चिह्न भेंट किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और संवैधानिक जागरुकता के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री राजस्थान के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। वे यहां पुलिस महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। सम्मेलन का रविवार को अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री राजभवन में ठहरे हैं। रविवार सुबह सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजभवन से सीधे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया। प्रधानमंत्री करीब 4.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Updated : 7 Jan 2024 10:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Desk

Swadesh Desk


Next Story
Top