‘सर मैं आपके बेटे के समान हूँ, मेरे नम्बर बढ़ा देना प्लीज’

-कक्षा दस और बारह की तीन लाख से अधिक कॉपियां आर्इं जंचने को
-बच्चों ने कॉपियों के अंदर मूल्यांकनकर्ता से की अपील
ग्वालियर | सर मैं आपके बेटे के समान हूँ, कॉपी में मेरे नम्बर बढ़ाकर प्लीज मुझे पास कर देना मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा जी हां ऐसी लाइने पदमा विद्यालय में मूल्यांकन हेतु आई कक्षा दस और बारह की कॉपियों में लिखा देखने को उन शिक्षकों को मिल रहा है जो यहां कॉपियों को जांचने के लिए यहां आए हुए हैं।
यह शब्द उन बच्चों के द्वारा लिखे जा रहे हैं जिनके नम्बर शायद बिल्कुल बाउण्ड्री लाइन पर हैं या वह फेल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा दस और बारह की परीक्षाएं संपन्न कराई जा चुकी हैं। पदमा विद्यालय को कॉपियों का मूल्याकंन सेंटर बनया गया है, यहां कक्षा दस और बारह की लगभग तीन लाख अस्सी हजार कॉपियां जंचने को अलग-अलग स्थानों से आईं हैं।
पदमा विद्यालय में सुबह से लेकर शाम तक कॉपियों का मूल्याकंन चल रहा है। कॉपियां जंचने का प्रथम चरण पूरा हो गया है और दूसरा चरण शरिवार से शुरू हो गया है। इन कॉपियों का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू हुआ है जो संभवत: 26 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार जून के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में कक्षा दस और बारह का रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा।
100 से अधिक शिक्षकों को थमाए नोटिस
कॉपियों को जांचने में 800 से 900 शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। मूल्यांकन करने के लिए अभी तक कई शिक्षक पदमा विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे 100 से अधिक शिक्षकों को नोटिस थमा दिया गया है जो कॉपियों को जांचने के लिए नहीं आ रहे हैं। 10वीं कक्षा की एक कॉपी के मूल्यांकन के लिए 12 रुपए और 12वीं कक्षा की एक कॉपी के मूल्यांकन के लिए 13 रुपए शिक्षकों को दिए जा रहे हैं।
इनका कहना है
‘कॉपियां जांचने का कार्य चल रहा है। जो शिक्षक कॉपी जांचने के लिए नहीं आ रहे हैं उन्हें नोटिस थमाया जा रहा है। ’
डॉ. आर.एन. नीखरा
जिला शिक्षा अधिकारी
