Home > Archived > पास छात्र को थमाई फेल की अंकसूची, सहायक कुलसचिव से की शिकायत

पास छात्र को थमाई फेल की अंकसूची, सहायक कुलसचिव से की शिकायत

पास छात्र को थमाई फेल की अंकसूची, सहायक कुलसचिव से की शिकायत
X

ग्वालियर| जीवाजी विश्वविद्यालय में प्री एंड पोस्ट परीक्षा का काम देखने वाली कलकत्ता एजेंसी की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। एजेंसी की लापरवाही के कारण आए दिन छात्र परेशान होते रहते है। लेकिन इस बार एजेंसी ने कुल अंक के हिसाब से पास छात्र को ही फेल कर दिया। जिस पर एजेंसी को दुबारा अंकसूची बनाने के निर्देश दिए गए। विवि से सम्बद्ध श्री राधा कुण्ड-सरकार महाविद्यालय विलौआ से बीए करने वाला छात्र रामू यादव पिछले कई दिनों से पंचम सेमेस्टर की अंकसूची लेने के लिए विवि में चक्कर काट रहा था। कई दिनों तक परेशान होने के बाद छात्र को जब मंगलवार को अंकसूची हासिल हुई तो वह दंग रह गया। क्योंकि परीक्षा परिणाम में रामू पास था और कोलकाता की एलएसपीएल एजेंसी ने उसे अंकसूची में फेल कर दिया था। फेल की अंकसूची लेकर छात्र सीधे सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा के पास पहुंचा और उन्हें अपनी समस्या सुनाई । जिस पर श्री मिश्रा ने एलएसपीएल को दूसरी मार्कशीट बनाने के निर्देश दिये, क्योंकि छात्र कुल अंक के हिसाब से भी पास था।

Updated : 25 April 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top