Home > Archived > दिव्य सार्इं होन्डा पर निगम की कार्रवाई

दिव्य सार्इं होन्डा पर निगम की कार्रवाई

दिव्य सार्इं होन्डा पर निगम की कार्रवाई
X

धुलाई सेन्टर बंद, मोटर जब्त, कमरा सील

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। नगर निगम के मदाखलत अमले ने मंगलवार को इंदरगंज चौराहा स्थित दिव्य सार्इं होन्डा शोरूम में चल रहे वाहन धुलाई के कार्य को रुकवाया तथा जिस कमरे में मोटर आदि लगी थी, उस कमरे को सील करने की कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक मदाखलत अमला मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे होन्डा शोरूम के तलघर में पहुंचा तो वहां पार्किंग के स्थान पर नई गाड़ियां रखी हुई थीं। और सर्विस सेन्टर संचालित था। इतना ही नहीं कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर गाड़ियों की धुलाई की जा रही थी। जिस पर मदाखलत अधिकारी महेन्द्र शर्मा ने मोटर जब्त कर पाइप लाइन और संबंधित कमरे पर ताला जड़ते हुए सील कर दिया। इस दौरान शोरूम संचालक जितेन्द्र बनवानी ने तमाम सिफारिशी फोन लगवा कर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

नहीं पहुंचे भवन अधिकारी व जेडओ
शोरूम के तलघर में आॅफिस संचालित होकर सर्विस सेन्टर चलाने की जानकारी मिलने पर विगत दिवस भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल एवं क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-13 के जेडओ वीरेन्द्र शाक्य ने संचालक को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस गुड्डू कुशवाह लेकर गए थे और हिदायत दी थी कि उच्च न्यायालय के आदेश पर तलघर में वाहन पार्किंग के अलावा और कुछ नहीं होना चाहिए। उसके बाद भी संचालक ने इस नोटिस पर कोई गौर नहीं किया। लेकिन मंगलवार को हुई कार्रवाई में भवन अधिकारी व जेडओ नदारद रहे। वहीं निगम के मदाखलत अमले द्वारा दीनदयाल नगर क्षेत्र में यातायात में बाधा बन रहीं तीन गुमठियों को हटाने की कार्यवाही की गई।

Updated : 25 April 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top