चालक को बंधक बनाकर डीजल से भरा टैंकर लूटा
कट्टा अड़ाकर दिया वारदात को अंजाम, स्कार्पियो सवार आधा दर्जन बदमाश लाखों का डीजल लेकर फरार, बेहटा में मिला टैंकर
ग्वालियर, न.सं.। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और शहर सुरक्षा घेरे में है। बावजूद इसके बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर चालक और हेल्पर को बंधक बनाकर ईधन से भरा टैंकर लूट लिया और लाखों का र्इंधन लूटकर फरार हो गए। बाद में बदमाश खाली टैंकर छोड़कर भाग गए। सुबह चालक ने पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई। लूटपाट का पता चलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पाऊड़े कॉलोनी वेदांत भवन अशोकनगर नगर का रहने वाला मुकेश पुत्र राजाराम ओझा र्इंधन का टैंकर चलाता है। बुधवार की देर रात मुकेश अपने साथी हेल्पर राजू चंदेल के साथ पेट्रोल और डीजल से भरे टेंकर क्रमांक एमपी 67 एच 1101 रायरू से लेकर नागपुर के लिए निकला था। मुकेश देर रात टैंकर लेकर झांसी रोड़ थाना क्षेत्र स्थित चिरवाई नाके शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी स्कार्पियो क्रमांक एमपी 07 बीए 8355 में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने टैंकर को ओवरटेक कर रोक लिया। टैंकर के रुकते ही दो बदमाश स्कार्पियो से उतरे और टैंकर में जबरदस्ती चढ़ गए। बदमाशों ने टैंकर में चढ़ते ही चालक मुकेश पर कट्टा अड़ा दिया। कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने चालक और हेल्पर राजू को बंधक बना लिया बदमाश टैंकर को लूटकर आंतरी के ग्राम लदवाया में ले गए। बदमाशों ने दोनों को खुले मैदान में बंधक बनाकर रखा। यहां पर दो बदमाश मुकेश और राजू की निगरानी करते रहे जबकि उनके साथी टैंकर लेकर फरार हो गए। सुबह चार बजे के करीब बदमाशों के साथी स्कार्पियो से पहुंचे और मुकेश और राजू को छोड़कर दोनों बदमाशों को अपने साथ लेकर फरार हो गए। बदमाशों के शिकार मुकेश और राजू किसी तरह गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। सुबह सुबह लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की पुलिस ने आसपास तलाश की लेकिन उनका कहीं पर भी सुराग नहीं लग सका। बाद में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा में लूटा गया टैंकर लावारिस हालत में ख़ड़ा मिल गया। बदमाश टैंकर में भरा सात लाख से ज्यादा कीमत का र्इंधन लूटकर ले गए हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दबिश दी है।
रात भर बदमाश चालक की करते रहे पहरेदारी
टैंकर को लूटने के बाद बदमाश टैंकर को आंतरी ले गए यहां पर देर रात सुनसान स्थान पर खुले मैदान में ले गए। यहां पर दो बदमाश जब उनकी पहरेदारी करते रहे जब तक उनके साथी वापस लौटकर नहीं आ गए। बताया गया है कि बदमाश ईधन खाली करने के बाद वापस लौटकर आए थे।
फुटेज में आए बदमाश
पहले पुलिस वारदात को फर्जी समझती रही लेकिन जब उसने सीसीटीवी चैक किए तो बदमाश टैंकर को बंधक बनाते हुए विक्की फैक्ट्री पर भागते हुए कैद हो गए है। पुलिस को बदमाशों के फुटेज मिल गए है उसी आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
स्विफ्ट का नम्बर स्कार्पियो पर लगाया
बदमाशों ने वारदात में जो स्कार्पियो इस्तेमाल की है उस पर उन्होंने किसी भटेले की स्विफ्ट गाड़ी का नम्बर डाला हुआ था। बदमाशों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है।
इनका कहना है
‘‘आधा दर्जन बदमाश चालक और हेल्पर को बंधक बनाकर गाड़ी में भरा तेल चोरी कर टैंकर को छोड़कर फरार हो गए है। बदमाशों के फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।’’
दीपक यादव, झांसी रोड थानाप्रभारी