Home > Archived > छात्रों को किया फेल, न्यायालय पहुंची छात्रा तो कर दिया पास

छात्रों को किया फेल, न्यायालय पहुंची छात्रा तो कर दिया पास

छात्रों को किया फेल, न्यायालय पहुंची छात्रा तो कर दिया पास
X

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मनमानी से छात्रों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। आए दिन विवि के चक्कर काटने के बाद भी छात्रों की समस्या हल नहीं हो पा रही है। जिसके बाद अब छात्र उच्चन्यायालय की शरण लेने लगे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्रा फेल होने पर उच्चन्यायालय जा पहुंची, लेकिन न्यायालय की फटकार से पहले ही विवि प्रशासन ने छात्रा की समस्या को हल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवाजी विवि से संबद्ध चौधरी दिलीपसिंह कन्या महाविद्यालय भिंड की बीएससी पंचम सेमेस्टर एटीकेटी की छात्रा कामांक्षी वाजपेयी ने दिसंबर वर्ष 2016 में परीक्षा दी थी। विवि ने कॉपियों का मूल्यांकन कराने के तीन महीने बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। कामांक्षी को विवि ने गणित विषय में 11 अंक देकर फेल कर दिया। छात्रा को जब फेल होने की जानकारी लगी तो वह हैरान हो गई और विवि में आवेदन कर पुन: कॉपियां चेक कराने की मांग की ,पर विवि ने यह कहकर कॉपी चेक कराने से मना कर दिया कि हमने मूल्यांकन सही तरीके से कराया है। परेशान छात्रा ने गलत नंबर देने को लेकर छात्रा उच्चन्यायाल पहुंची और याचिका दायर की। याचिका में उसने उत्तरपुस्तिका की प्रति भी लगाई जिसमें बताया कि उसे विवि ने कम अंक दिए हैं। लेकिन न्यायालय की फटकार से पहले ही विवि की कुलपति के निर्देशानुसार परीक्षा नियंत्रक प्रो. राकेश कुशवाह ने विषय विशेषज्ञ से कॉपियों की जांच कराई तो अंक बढ़कर 11 से 47 कर छात्रा को अंकसूची दे दी।

Updated : 4 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top