Home > Archived > यूनियन बैंक से ग्राहक के दो लाख रुपए निकाले

यूनियन बैंक से ग्राहक के दो लाख रुपए निकाले

यूनियन बैंक से ग्राहक के दो लाख रुपए निकाले
X

शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं


ग्वालियर, न.सं.। यूनियन बैंक की रिठौला कला जिला मुरैना में मायाराम सिंह कौरव के बचत खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए गए, इसके लिए उन्होंने न तो कोई वाउचर भरा था और न, ही कोई चैक जारी किया था। लेकिन पासबुक में एन्ट्री कराने पर दस नवम्बर 2017 को दो लाख रुपए निकलने की जानकारी मिली तो कौरव हक्के बक्के रह गए। इसकी जब उन्होंने शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने अभद्रता का व्यवहार किया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रिय कार्यालय सिटी सेन्टर, मुख्य प्रबंधक भोपाल, जनरल मैनेजर मुंबई सहित पुलिस में भी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए मायाराम सिंह कौरव ने बताया कि उनका सेविंग खाता क्रमांक 431602010001883 यूनियन बैंक की रिठौराकला तहसील मुरैना में हैं। उन्होंने बताया कि 29 मई 2017 से 17 जनवरी 2018 तक उन्होंने बैंक में किसी तरह का लेनदेन नहीं किया इसके पहले 29 मई 2017 को दो लाख, 22 दिसम्बर 2017 को एक लाख और 17 जनवरी 2018 को 1.6 लाख रुपए का लेनदेन जरूर किया था। उनके द्वारा किसी को कोई चैक नहीं दिया गया क्योंकि चैक बुक है ही नहीं। न, ही कोई पर्ची भरकर दी गई। एटीएम का भी उन्होंने उपयोग नहीं किया लेकिन उन्होंने जब पासबुक में एन्ट्री कराई तो 10 नवम्बर 2017 को उनके खाते से दो लाख रुपए निकाले गए थे। इस बारे में जब उन्होंने शाखा प्रबंधक विवेक कुमार से जानकारी चाही तो वे अभद्रता से पेश आए और कोई जानकारी नहीं दी जिससे उनके दो लाख रुपए का अता-पता नहीं लग पा रहा है। इस बावत बैंक के बड़े अधिकारियों और पुलिस को भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Updated : 31 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top